यूक्रेन Ukraine – History And Interesting facts about Ukraine in hindi
History And Interesting facts about Ukraine in hindi
यूक्रेन पूर्वी यूरोप में स्थित देश रूस के बाद महाद्वीप पर दूसरा सबसे बड़ा ।
- Capital of Ukraine in hindi
राजधानी कीव (कीव) है, जो उत्तर-मध्य यूक्रेन में नीपर नदी पर स्थित है।
यूक्रेन की सीमा उत्तर में बेलारूस , पूर्व में रूस , दक्षिण में आज़ोव सागर और काला सागर , दक्षिण-पश्चिम में मोल्दोवा और रोमानिया और पश्चिम में हंगरी , स्लोवाकिया और पोलैंड से लगती है। सुदूर दक्षिण-पूर्व में, यूक्रेन रूस से केर्च जलडमरूमध्य से अलग होता है, जो आज़ोव सागर को काला सागर से जोड़ता है ।
यूक्रेन दुनिया का 46 वां और यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है. यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल करीब छह लाख वर्ग किमी है. देश की कुल जनसंख्या 44.9 मिलियन यानी कि 4.49 करोड़ है. यूक्रेन की जनसंख्या का लगभग 78 फीसदी हिस्सा मूल यूक्रेनवासियों का है, जबकि 22 फीसदी हिस्सा दूसरे देशों से आकर बसे लोगों का है. यहां 100 महिलाओं के लिए केवल 86.3 पुरुष हैं
यूक्रेन का प्रमुख धर्म ईसाई है, आधिकारिक भाषा यूक्रेनी है. हालांकि कई अन्य भाषाएं भी बोली जाती हैं. देश की आधिकारिक मुद्रा Ukrainian Hryvnia है.
इंडिया से यूक्रेन की दूरी
नई दिल्ली से यूक्रेन की दूरी करीब 5000 किलोमीटर है. फ्लाइट्स से करीब पांच घंटे का समय लगता है|
यूक्रेन कब आजाद हुआ | when was Ukraine freedom
कब आजाद हुआ यूक्रेन : 24 अगस्त 1991 को सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन ने स्वतंत्रता हासिल की थी. फिर 1922 में यूक्रेन सोवियत संघ का सदस्य बना गया
यूक्रेन देश के बारे में कुछ रोचक तथ्य और इतिहास – History And Interesting facts about Ukraine
दुनिया में सबसे गहराई वाला मेट्रो स्टेशन यूक्रेन में ही स्थित है. इसे यूक्रेन का Arsenalna Metro Station कहा जाता है.
यूक्रेन की साक्षरता दर (Literacy Rate) करीब 99.8 फीसदी है.
ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी साक्षरता दर है. औसत जीवन प्रत्याशा दर लगभग 71.48 साल है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार यूक्रेन दुनिया का छठा सबसे ज्यादा शराब की खपत करने वाला देश है.
यहां का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल और मुक्केबाजी है. अपने परमाणु शस्त्रागार को छोड़ने वाला दुनिया का पहला देश है यूक्रेन.
क्रीमियन पर्वत प्रायद्वीप के दक्षिणी तट का निर्माण करते हैं।माउंट रोमन-कोश , 5,069 फीट (1,545 मीटर) पर, पहाड़ों का उच्चतम बिंदु है।
यूक्रेन का इतिहास – History of Ukraine
◆ 7 मई 1927 को रूस की महारानी कैथोलिक प्रथम ने यहूदियों को यूक्रेन से बाहर करने का आदेश दिया।
◆ 22 जनवरी 1918 को यूक्रेनी पीपुल्स रिपब्लिक बोल्शेविक ने रूस में स्वतंत्रता की घोषणा की।
◆ 21 सितम्बर 2942 को नाजी सेनाओ द्वारा यहूदियों की हत्या की गयी।
◆ 16 जुलाई 1991 में यूक्रेन में पहला स्वतंत्रता दिवस बनाया गया।
About Ukrainian soil in hindi
मिट्टी : उत्तर-पश्चिम से दक्षिण तक यूक्रेन की मिट्टी तीन प्रमुख भागो में विभाजित किया जा सकता है: बलुआ पॉडजॉलीज़ेड मिट्टी क्षेत्र, अत्यंत उपजाऊ काली मिटटी(Chernozem) का मध्यक्षेत्र, तथा भूरा और लवणता उक्त मिट्टी के क्षेत्र।
इनमे से सबसे प्रमुख काली मिटटी हैं जोकि यूक्रेन के दो तिहाई हिस्सो में पाई जाती हैं। यह अत्यंत ही उपजाऊ मिटटी होती है इसे दुनिया कि सबसे उपजाऊ क्षेत्रों में से एक माना जाता हैं और "पाव का टोकरी" के नाम से प्रसिद्ध हैं।
#काँमरेड_अंकित_सिंह
#युक्रेन #UkraineCrisis
#RussiaUkraineConflict
__________________________________________________________________________________________
आपके जीवन में निराशा कभी न आये और चलती रहे आपकी तैयारी एकदम बिंदास......इसीलिए हम बनाते हैं आपके लिए जोश, जज्बे और जुनून से भरी हुई पोस्ट और वीडियो
मोटिवेशनल पोस्ट और वीडियो पाने के लिए ias point को instagram पर follow कीजिए
0 Comments
Welcome to EDUWALLA please give some wrong words for improving me.. please comment